Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कोरोना संक्रमण से बचने रतनपुर 7 दिनों के लिए बंद,व्यापारियों ने लिया 9 सितंबर से 15 सितंबर तक व्यापारी प्रतिष्ठान और दुकाने बंद रखने का लिया निर्णय

बिलासपुर।रतनपुर के व्यापारियों को इस बात के लिए धन्यवाद दिया जाना चाहिए कि उन्होंने अपने शहर और जनता को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए 7 दिन का रतनपुर बंद घोसित किया है।आज सुबह से ही महामाया की नगरी के समस्त व्यावसायिक प्रतिष्ठान व दुकाने शत प्रतिशत बंद रही,सुबह मात्र डेली निड्स और किराना दुकाने सुबह 7 से 10बजे तक ही खुली रही।रतनपुर के व्यापारियों ने एक मत हो कर सात दिवशीय बंद का निर्णय लेकर वाकई ऐसा काम किया है।प्रदेश के सभी शहरों और कस्बों के व्यापारियों तथा व्यापारी संगठनों को रतनपुर के व्यापारी संगठनों द्वारा लिए गए निर्णय का अनुसरण करना चाहिए।रतनपुर व्यापारी संगठनो  का कहना है कि रतनपुर में सितंबर माह के शुरुआत से ही कोरोनावायरस के  संक्रमण का प्रकोप फैलता जा रहा था। वह काफी चिंताजनक था।यह बात साफ है कि दुकानो के खुलने और भीड़भाड़ के कारण इस संक्रमण के और भी फैलने की आशंका सभी को हो रही थी।इसलिए व्यापारियों ने जनता के हिट में रतनपुर को कोरोना संकट से बचाने के लिए आज से एक सप्ताह का बंद घोसित किया है।उम्मीद करनी चाहिए कि रतनपुर के व्यापारियों की लाजवाब पहल का बिलासपुर समेत जिले के सभी कस्बों के व्यापारी भी अनुसरण करेंगे।

Post a Comment

0 Comments