बिलासपुर।पचपेड़ी पुलिस ने दुकान की आड़ में शराब की बिक्री करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले को लेकर मिली जानकारी में पचपेड़ी पुलिस को लगातार ग्रामीण क्षेत्र में शराब बिक्री की सूचना मिल रही थी,जिस पर उच्च अधिकारियों के आदेश पर थाना प्रभारी सुनील तिर्की, आरक्षक सुरेंद्र जांगड़े,डुमरा सोन और आरक्षक धीरज ने ग्राम भटचौरा में दबिश दी,जहाँ पर एक दुकान के बाहर (परछी) में शराब बिक्री करने के नियत से रखे शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
पचपेड़ी पुलिस ने आरोपी के पास से 33 नग देशी मदिरा के साथ 17 नग अंग्रेजी गोवा शराब बरामद किया,पकड़े गए आरोपी राकेश सेन पिता लक्ष्मीनाथ उम्र 40 निवासी भटचौरा पर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की
0 Comments