Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

हाईकोर्ट के जस्टिस सावंत, कलेक्टर बिलासपुर सारांश मित्तर कोरोना पॉजिटिव, कलेक्टर दफ़्तर सील हो सकता है

*हमर-देस हमर-प्रदेस*
वरिष्ठ पत्रकार शशीकांत कोन्हेर की कलम से...

बिलासपुर । बिलासपुर शहर और जिले में कोरोनावायरस covid-19 का संक्रमण तेजी से पैर पसारता दिखाई दे रहा है। बीते तीन-चार दिनों से हर दिन मिल रहे मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। 

वही अब शहर और प्रशासन के अनेक प्रमुख लोगों को भी कोरोना वायरस कोविड-19 का संक्रमण अपनी चपेट में ले रहा है। संक्रमण को लेकर आज बड़ी खबर आ रही है। हाइकोर्ट जस्टिस सावंत, कलेक्टर बिलासपुर सारांश मित्तर, कांग्रेस के क़द्दावर नेता अटल श्रीवास्तव कोविड संक्रमित पाए गए हैं। 

वहीं सीपत थाना प्रभारी के कोविड संक्रमित पाए जाने के बाद थाने को सील कर दिया गया है। और उसका काम फ़िलहाल मस्तुरी थाने से किया जाएगा। जस्टिस सावंत और IAS सारांश मित्तर की रिपोर्ट अब से कुछ देर पहले पॉज़ीटिव आई है। विदित हो कि तीन दिन पहले ही कलेक्टर सारांश की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। लेकिन कल शाम जबकि वे घर पहुँचे तो उन्हें बुख़ार था, उन्होंने पहले एंटीजन टेस्ट कराया जिसमें वे पॉजीटिव पाए गए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अटल श्रीवास्तव कल देर शाम कोविड संक्रमित पाए गए है। इन सभी को होम आईसोलेशन में रखते हुए उपचार किया जा रहा है।

बता दें कि बीते दिनों नगर निगम के टाउन हॉल को जिस तरह से सील किया गया था। उसी तरह जिलाध्यक्ष के कार्यालय को भी सील किया जाएगा ???

Post a Comment

0 Comments