Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सरकण्डा पुलिस ने विवेकानंद नगर में हुए चोरी का 36 घंटो के अंदर किया खुलासा,चोरी के समान सहित दो आरोपी गिरफ्तार





बिलासपुर।सरकण्डा पुलिस के हाथ बढ़ते चोरियों पर नकेल कसने की एक और कामयाबी।

ज्ञात हो कि बीते दिनों विवेकानंद नगर मोपका में बंद पड़े मकान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।जिस घटने की शिकायत मकान मालिक के द्वारा सरकण्डा थाने में की गई जिसके पश्चात सरकड़ा पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर चोरों की खोजबीन शुरू कर दी, पतासाजी के दौरान पुलिस को सूचना मिली के दो लोग चोरी का समान बेचने के फिराक में घूम रहे है सूचना के उपरांत थाना प्रभारी शनिप रात्रे,सहायक उपनिरीक्षक जितेश सिंह,प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र शर्मा, आरक्षक आशीष राठौर,सोनू पाल, बलबीर सिंह,प्रमोद सिंह, लखन खांडेकर और देवेंद्र दुबे द्वारा कार्रवाई करते हुए चोरी के समान सहित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

पकड़े गए आरोपी शिवप्रसाद उर्फ भोले करियारे  पिता श्रवण कुमार उम्र 23 निवासी नया तालाब मोपका सरकण्डा और अजीत उर्फ टंटु सूर्यवंशी पिता हुलासराम सूर्यवंशी उम्र 20 निवासी मोपका सरकण्डा के पास से चोरी का इंडक्शन, 1जोड़ी चांदी का चूड़ा, 2 नग चांदी की अंगूठी,5 नग बिछिया,2 नग चांदी का चूड़ा, एक चांदी का हाफ करधन,एक चांदी का लटकन और एक नग सोने का फुल्ली बरामद किया गया
बिलासपुर से नीरज शुक्ल की रिपोर्ट।

Post a Comment

0 Comments