Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

स्पा सेंटर पर तोरवा पुलिस की दबिश, देह व्यापार का संदेह...

बिलासपुर 03 सितंबर 2025।बिलासपुर तोरवा थाना पुलिस ने बुधवार देर शाम मुखबिर की सूचना पर शहर के एक स्पा सेंटर में दबिश दी। पुलिस को सूचना मिली थी कि स्पा सेंटर की आड़ में संदिग्ध गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से छः युवतियों और सेंटर संचालक को पकड़ा। सभी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, स्पा सेंटर में लंबे समय से असामाजिक गतिविधियों की आशंका जताई जा रही थी। मुखबिर से पुख्ता जानकारी मिलने के बाद कोतवाली सीएसपी (ips) गगन कुमार के नेतृत्व में टीम ने मौके पर रेड की है।इस दौरान पुलिस को कई आपत्तिजनक सामाग्रियां मिलीं।

फिलहाल पुलिस युवतियों और संचालक से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि यहाँ देह व्यापार संचालित हो रहा था या नहीं। साथ ही सेंटर के लाइसेंस और अन्य दस्तावेजों की भी पड़ताल की जा रही है।

 तोरवा पुलिस ने इस कार्रवाई को बड़ी उपलब्धि माना है और शहर में इस तरह के संदिग्ध सेंटरों पर निगरानी बढ़ाने की बात कही है।

Post a Comment

0 Comments