बिलासपुर 10 जुलाई 2025।बिलासपुर रतनपुर के एक निजी कॉलेज में अध्ययनरत छात्रा ने कॉलेज प्राचार्य और एक पुरुष स्टाफ पर मारपीट, अभद्रता और जान से मारने की धमकी का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस संबंध में रतनपुर थाना में लिखित शिकायत दी है, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से पुलिस द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
छात्रा ने थाने में आवेदन देकर बताया कि खेल कोटे से वर्ष 2021-22 और 2022-23 तक कॉलेज में अध्ययनरत थी। तृतीय वर्ष में शुल्क अधिक होने के कारण उसने टी.सी. (स्थानांतरण प्रमाणपत्र) के लिए कई बार आवेदन किया, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने बार-बार टालमटोल किया। प्राचार्य ने उसे एक पुरुष स्टाफ से मिलने को कहा, जिसने उसके साथ बार-बार अभद्र व्यवहार किया।
कुछ दिनों बाद छात्रा जब फिर से टी.सी. के लिए कॉलेज गई तो, उसे कॉलेज स्टाफ द्वारा बुलवाकर परिसर में ही दुर्व्यवहार किया गया। आरोप है कि उस पुरुष स्टाफ ने जानबूझकर धक्का-मुक्की की और प्रभारी प्राचार्या ने हाथ उठाया। इतना ही नहीं, छात्रा को जान से मारने की धमकी देते हुए कॉलेज से बाहर कर दिया गया।
पीड़िता ने रतनपुर थाना में लिखित शिकायत देकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की, लेकिन पुलिस द्वारा न तो FIR दर्ज की गई और न ही आरोपियों से पूछताछ की गई, जिससे पीड़िता और उसके परिवार में भय का माहौल बना हुआ है।
स्थानीय जनों और छात्र संगठनों का कहना है कि यदि ऐसे मामलों में पुलिस तत्परता नहीं दिखाएगी तो कॉलेजों में छात्राओं की सुरक्षा पर बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा हो जाएगा। अब देखना यह होगा कि रतनपुर थाना इस मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करता है या फिर शिकायत फाइलों में ही दबी रह जाती है।
0 Comments