Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सनरूफ खोलकर कार में लड़कियों की मस्ती, वीडियो वायरल...


बिलासपुर 09 मई 2025।बिलासपुर शहर की सड़कों पर कार में सनरूफ खोलकर स्टंटबाजी करना अब केवल लड़कों तक सीमित नहीं रहा है, ताजा मामला बिलासपुर के तिफरा रोड का है, जहां दो लड़कियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों युवतियां चलती कार के सनरूफ से ऊपर निकलकर मस्ती करती दिख रही हैं। 


उनके इस स्टंट का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो में कार का स्पष्ट नंबर cg 10  BN 4700 भी नजर आ रहा है, जिससे इसकी पहचान करना आसान हो गया है। जानकारों की माने तो यह वीडियो हाल ही में रात करीब 1 बजे से 1:30 बजे के बीच शूट किया गया है, जब तिफरा रोड पर ट्रैफिक भी सामान्य था। वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़कियां न सिर्फ सड़क पर नियमों की अनदेखी कर रही हैं, बल्कि खुद की और दूसरों की जान को भी खतरे में डाल रही हैं। इस तरह का स्टंट न सिर्फ यातायात नियमों का उल्लंघन है, बल्कि यह जानलेवा भी हो सकता है। शहर में इससे पहले भी कई बार कार की सनरूफ से स्टंट करने के वीडियो सामने आ चुके हैं, जिन पर पुलिस ने चालानी कार्रवाई की है।अब देखने वाली बात ये है कि क्या पुलिस इस वायरल वीडियो पर क्या कार्रवाई करती है।

Post a Comment

0 Comments