Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

उसलापुर रेलवे स्टेशन से 21 किलो गांजा जब्त, दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार...,फर्जी आर्मी आईडी से कर रहे थे पुलिस को गुमराह...



बिलासपुर 24 अगस्त 2025।बिलासपुर नशे के कारोबार पर नकेल कसने की कार्रवाई में बिलासपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ए.सी.सी.यू. और थाना सिविल लाइन की संयुक्त टीम ने रविवार 24 अगस्त को उसलापुर रेलवे स्टेशन के पास दबिश देकर दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से कुल 21 किलो 100 ग्राम गांजा और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

गिरफ्तार  आरोपी:- 

1. रूपेश सिंह पिता रघुराज सिंह (25 वर्ष) निवासी ग्राम कोटवा हनुमानगंज, थाना हडिया, जिला प्रयागराज (उ.प्र.)


2. विनोद कुमार सिंह पिता भारत सिंह (38 वर्ष) निवासी वार्ड क्रमांक 38, बुड़ियादेवी मंदिर, थाना कोतवाली, जिला प्रतापगढ़ (उ.प्र.)

पुलिस की संयुक्त टीम को सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन क्षेत्र में संदिग्ध लोग सक्रिय हैं। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर दोनों आरोपी भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। इस दौरान आरोपी रूपेश सिंह ने खुद को सेना का जवान बताते हुए भारतीय सेना का पहचान पत्र दिखाया, लेकिन पुलिस की सतर्कता से तुरंत ही यह स्पष्ट हो गया कि आईडी कार्ड फर्जी है।

जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने इसी फर्जी आईडी के आधार पर ट्रेन की टिकटें बनवाई थीं। इस पर पुलिस ने एन.डी.पी.एस. अधिनियम के साथ बी.एन.एस. की कूट रचना संबंधी धाराएं भी जोड़ दी हैं।

आरोपियों से पूछताछ में यह तथ्य सामने आ रहा है कि वे गांजा कहां से लेकर आए थे और किसे सप्लाई करने जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि इस पूरे नेटवर्क की एण्ड-टु-एण्ड जांच की जा रही है और जल्द ही सिंडिकेट से जुड़े अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

इस कार्रवाई की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) ने पूरी टीम की सराहना की और कहा कि बिलासपुर पुलिस नशे के अवैध कारोबार व संगठित नेटवर्क के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है।उन्होंने ए.सी.सी.यू. और थाना सिविल लाइन की संयुक्त टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की है।

Post a Comment

0 Comments