Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जांजगीर-चांपा में नशीली दवा तस्करी का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार, 4 लाख से अधिक की दवा जब्त, चांपा थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता का सूचनातंत्र आया काम...

जांजगीर-चांपा, 09 मई 2025।जिले की चांपा पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए नशीली दवाओं की तस्करी में लिप्त गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद की हैं, जिनकी कुल बाजार कीमत ₹4,08,362/- बताई जा रही है।

गुप्त सूचना पर हुई त्वरित कार्रवाई

दिनांक 08 मई 2025 को चांपा थाना प्रभारी निरीक्षक जे.पी. गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली कि बेलदारपारा स्थित रेलवे ब्रिज के नीचे एक व्यक्ति नशीली दवाओं की अवैध बिक्री कर रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए पुलिस टीम मौके पर रवाना हुई। मौके पर पुलिस को देखकर एक संदिग्ध व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पहली गिरफ्तारी: अविनाश यादव

पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम अविनाश कुमार यादव (32 वर्ष), निवासी तलवापारा, जांजगीर बताया। उसके पास मौजूद थैले की तलाशी लेने पर PRIKOF-T कफ सिरफ की 120 नग बोतलें तथा Pyeevon Spas Plus टैबलेट की 4,328 नग बरामद हुई। पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह यह काम दुर्गेश यादव, निवासी न्यू चंदनियापारा, जांजगीर के साथ मिलकर करता है।

दूसरी गिरफ्तारी: दुर्गेश यादव

अविनाश की निशानदेही पर पुलिस टीम ने दुर्गेश यादव के निवास स्थान पर दबिश दी। वहाँ से PRIKOF-T सिरफ की 240 नग बोतलें, Pyeevon Spas Plus टैबलेट की 28,560 नग तथा Spasmo-Proxyvin Plus टैबलेट की 2,592 नग बरामद की गईं।

कुल जब्ती

पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 360 नग कफ सिरफ और 35,480 नग नशीली टैबलेट्स जब्त कीं। इन दवाओं की बाजार में कुल अनुमानित कीमत ₹4,08,362/- बताई जा रही है।

कानूनी कार्रवाई

दोनों आरोपियों के विरुद्ध NDPS Act की धारा 21(सी), 22 और 29 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और नशीली दवाओं के सप्लायर तक पहुँचने के लिए एंड-टू-एंड जांच कर रही है।

वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन

यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप एवं SDOP चांपा श्री यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में की गई।

सराहनीय पुलिस टीम

इस सफलता में थाना प्रभारी निरीक्षक जे.पी. गुप्ता, उनि भवानी सिंह, सउनि अरुण सिंह, प्रधान आरक्षक अजय कृष्ण चतुर्वेदी, आरक्षक वीरेंद्र टंडन, अमृत सूर्या, शंकर राजपूत, वीरेश सिंह, भूपेंद्र गोस्वामी, डिकेश्वर साहू एवं म.आर. शकुंतला नेताम का विशेष योगदान रहा है।

Post a Comment

0 Comments