बिलासपुर 25 अगस्त 2025।बिलासपुर तहफ़्फ़ुज़-ए-नमूस-ए-रिसालत एक्शन ट्रस्ट (TNRAT) ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर जिले में पूर्ण शराबबंदी लागू करने की मांग को लेकर राज्यपाल और राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में बताया गया कि मुस्लिम समाज का सबसे बड़ा धार्मिक पर्व जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी इस वर्ष 5 सितंबर को मनाया जाएगा। इस दिन जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग, विशेषकर बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं शामिल होते हैं। संगठन ने कहा कि ऐसे पावन अवसर पर शराब जैसी बुराई धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाती है और शांति-व्यवस्था पर भी खतरा बन सकती है।
मांगें:
1. ईद मिलादुन्नबी के दिन जिले की सभी देशी-विदेशी शराब दुकानें, ठेके, बार और संबंधित प्रतिष्ठान बंद रहें।
2. पुलिस प्रशासन विशेष निगरानी रखे और संबंधित थानों को आदेश जारी किए जाएं।
3. जुलूस मार्गों और धार्मिक कार्यक्रम स्थलों के आसपास किसी भी शराबी गतिविधि पर तत्काल रोक लगाई जाए।
संगठन ने कहा कि इस मांग पर कार्रवाई न केवल मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं का सम्मान होगा बल्कि जिले की गंगा-जमुनी तहज़ीब, अमन-ओ-शांति और आपसी भाईचारे को भी मजबूती मिलेगी।
0 Comments