बिलासपुर 15 मई 2025।बिलासपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत एक होटल में ड्यूटी पर तैनात बाउंसर पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित होटल हेवेन्स पार्क के बाहर शनिवार रात यह वारदात हुई। हमलावरों ने पहले बाउंसर की आंखों में मिर्ची पावडर डाल दिया और फिर धारदार चाकू से उसके जांघ और कंधे पर वार किया। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
तोरवा के पुराना पावर हाउस क्षेत्र में रहने वाले राजा सिंह ठाकुर होटल हेवेन्स पार्क में हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह शनिवार की शाम छह बजे से ड्यूटी पर थे। रात करीब 10 बजे तीन युवक बार में प्रवेश की मांग कर रहे थे, लेकिन उनके मुंह से शराब की तेज गंध आने के कारण उन्हें अंदर जाने से रोक दिया गया। कुछ देर बाद वे फिर पहुंचे और अंदर घुसने की कोशिश की। इस पर बाउंसर ने उन्हें दोबारा मना करते हुए घर जाने की सलाह दी, जिस पर उन्होंने बहस शुरू कर दी। रात करीब 11 बजे राजा सिंह ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे, तभी होटल के बाहर ओम सलूजा और शिवम सलूजा अपने एक अन्य साथी के साथ मिल गए। उन्होंने बाउंसर को देखते ही गालियां देना शुरू कर दिया। विरोध करने पर उन्होंने जान से मारने की धमकी दी और अचानक किसी ने राजा की आंखों में मिर्ची पावडर डाल दिया। जैसे ही वह आंख मलने लगे, एक युवक ने चाकू से उन पर हमला कर दिया।
घायल बाउंसर को बचाने के लिए उसके साथी शफी कुरैशी, टीपू खान और विजय दास मौके पर पहुंचे, तो आरोपी वहां से भाग निकले। शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से धारदार चाकू भी जब्त किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आरोपियों की पैदल जुलूस निकालकर कोर्ट तक पेशी कराई, जिसके दौरान वे लगातार अपना चेहरा छिपाते नजर आए।
0 Comments