बिलासपुर 15 मई 2025।बिलासपुर शहर में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत सिविल लाइन पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। हरियाणा से ब्राउन शुगर लेकर बिलासपुर पहुंचे एक युवक को पुलिस ने उसलापुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से करीब पांच ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई है। पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए अब आरोपी से पूछताछ कर सप्लाई चैन का पता लगाने में जुटी है।
सिविल लाइन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक ब्राउन शुगर लेकर ट्रेन से बिलासपुर आ रहा है और शहर में खपाने की तैयारी में है। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम तत्काल हरकत में आई और उसलापुर रेलवे स्टेशन के बाहर घेराबंदी की गई। जैसे ही संदिग्ध युवक ट्रेन से बाहर निकला, टीम ने उसे दबोच लिया। पहले तो आरोपी पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने ब्राउन शुगर की तस्करी की बात कबूल कर ली। इसके बाद तलाशी लेने पर उसके बैग से लगभग पांच ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। आरोपी की पहचान प्रदीप कुमार, निवासी हरियाणा के रूप में हुई है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह लंबे समय से दूसरे राज्यों से ब्राउन शुगर लाकर बिलासपुर में सप्लाई कर रहा था। पुलिस को संदेह है कि इस तस्करी के पीछे एक संगठित गिरोह सक्रिय है, जो नशे की खेप को अलग-अलग शहरों में पहुंचाता है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया है। साथ ही पुलिस टीम अब पता लगाने में जुटी है कि आरोपी तक ब्राउन शुगर पहुंचाने वाला मुख्य सप्लायर कौन है और इसका नेटवर्क किन-किन शहरों तक फैला है।
0 Comments