Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ऑनलाइन निवेश धोखाधड़ी का भंडाफोड़, 59 लाख की ठगी करने वाला गिरोह इंदौर से गिरफ्तार...



बिलासपुर 25 अगस्त 2025। साइबर सेल बिलासपुर ने ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी के बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने निवेश और व्यापार के नाम पर लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह को धर दबोचा। इस कार्रवाई में टीम ने इंदौर (मध्यप्रदेश) से मुख्य आरोपी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब तक की जांच में सामने आया है कि गिरोह ने 59 लाख 87 हजार 994 रुपए की ठगी की है।
यह पूरी कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक (बिलासपुर रेंज) संजीव शुक्ला और पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के मार्गदर्शन में की गई। साइबर सेल बिलासपुर की टीम ने तकनीकी सुरागों के आधार पर आरोपियों की लोकेशन इंदौर में ट्रेस की और छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया।
जांच में खुलासा हुआ है कि गिरोह ने फर्जी वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन तैयार की थी। इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए वे लोगों को निवेश और व्यापार पर अधिक मुनाफा देने का झांसा देकर ठगी करते थे। आरोपी लोगों से बड़ी रकम निवेश करवा कर रकम गायब कर देते थे।

गिरफ्तार आरोपी

1. ललित कुमार पिता सुरेंद्र सिंह (32 वर्ष), निवासी – अजय किराना स्टोर के पास, धाराखेड़ा, थाना कोतवाली महू, जिला इंदौर (म.प्र.),2. सचिन कुमारवाले सिंह चौहान पिता दिलावर सिंह चौहान (38 वर्ष), निवासी – अपोशयापुरी कॉलोनी, महू, इंदौर,3. अमित सावले पिता संतोष सावले (30 वर्ष), निवासी – गिरनार हिल्स फेस-1, महू, इंदौर,4. रोहित निपाणे पिता बहादुर सिंह निपाणे (25 वर्ष), निवासी – शिवनंद नगर कॉलोनी, महू, इंदौर

पूछताछ में सामने आया कि गिरोह का मास्टरमाइंड ललित कुमार है, जिसने दिल्ली से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। उसने तकनीकी जानकारी का इस्तेमाल कर विदेशी वेबसाइट और एप्लीकेशन के नाम पर फर्जी निवेश योजनाएं बनाई और करोड़ों रुपए का घोटाला किया।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से  मोबाइल फोन, एटीएमकार्ड,यूएसबी कार्ड, चेकबुक,पासबुक बरामद किए हैं।

बिलासपुर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह के निवेश या व्यापार के नाम पर आए ऑनलाइन ऑफर से सतर्क रहें। किसी भी संदिग्ध वेबसाइट या एप पर पैसे निवेश करने से पहले उसकी जांच-परख अवश्य करें।

Post a Comment

0 Comments