Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रेत घाट में चली गोली, युवक घायल, पुलिस को गुमराह कर रहा घायल...,जांच में जुटी पुलिस...


बिलासपुर 07 मई 2025।बिलासपुर कोटा थाना क्षेत्र के लमेर स्थित रेत घाट में मंगलवार रात गोली चलने की घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक घायल हो गया। गोली उसके पैर में लगी है। घायल युवक को रिंग रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
(घायल युवक )

घटना की सूचना मिलते ही कोटा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक से पूछताछ शुरू की। थाना प्रभारी एसआई राज सिंह ने बताया कि घायल की पहचान गिरजा शंकर उर्फ दीपक यादव के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में दीपक ने बताया कि उसे जंगल में एक पिस्टल मिली थी, जिसे वह रेत घाट में देख रहा था। इस दौरान पिस्टल अचानक चल गई और गोली उसके पैर में जा लगी।

हालांकि, पुलिस को दीपक की कहानी पर संदेह है। पूछताछ में वह गोलमोल जवाब दे रहा है, जिससे पुलिस को शक है कि मामला कुछ और भी हो सकता है। घटनास्थल पर किसी अन्य व्यक्ति की मौजूदगी या रेत घाट में अवैध गतिविधियों की भी जांच की जा रही है।

कोटा थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। घायल की पृष्ठभूमि, उसके मोबाइल कॉल डिटेल्स और घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि गोली कैसे चली और पिस्टल कहां से आई। पुलिस को आशंका है कि मामला रेत के अवैध कारोबार से जुड़ा हो सकता है या फिर युवक पर किसी ने हमला किया हो, जिसे वह छिपा रहा है।

फिलहाल घायल युवक का इलाज चल रहा है और पुलिस उसकी स्थिति सामान्य होने के बाद विस्तृत बयान लेने की तैयारी में है। पुलिस ने कहा है कि जांच के बाद सच्चाई सामने लाई जाएगी और यदि मामला संदिग्ध पाया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments