बिलासपुर 03 मई 2025 l दयालबंद नारियल कोठी मधुबन मुक्तिधाम के ठीक सामने यह पीपल का पेड़ गिरा हुआ है जो प्रधानमंत्री आवास के D block पर की बिल्डिंग पर टिका हुआ है किसी भी समय दुर्घटना की आशंका बनी हुई l
पीपल के इस लगभग 50 साल पुराने पेड़ को गिरे हुए लगभग 4 घंटे से ज्यादा हो चुके हैंl आमजन को जानमाल का खतरा है l पानी के वजन से यह पेड़ और भी भारी होकर पी एम आवास की बिल्डिंग के सहारे टिका हुआ है l बिलासपुर नगर निगम के अधिकारी केवल जांच करके चले गए l बता दे की यह क्षेत्र श्याम टाकीज के निकट स्थित जोन में आता है l
बिलासपुर नगर निगम के पास वूड कटर मशीन भी नहीं है और आरा मिल. से मशीन मंगवाने जिम्मेदार अधिकरी मौके से अन्य जगह जाने की बात वार्ड पार्षद से कहकर चले गए l वार्ड पार्षद बंधु मौर्य ने उन्हें जल्दी आने व समस्या के निराकरण की बात कही वाले मौके पर डटे रहे l अन्यथा चक्का जामे तक की चेतावनी अधिकारी को दी l
नगर निगम का अमला निष्क्रिय नजर आया l एक बार आकर कमिश्नर साहेब मौके का मुआयना करके सरकारी गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए l वार्ड के पार्षद बंधु मौर्य ने सक्रियता दिखाते हुए सामने खड़े होकर समस्या का निराकरण करायाl
बिलासपुर निगम के चीफ अमित कुमार को इस संबंध मे संज्ञान लेकर उचित निर्णय लेना चाहिए ताकि मानसून के. समय में स्मार्ट सिटी बिलासपुर की दशा बिगड़ जाएगी और केंद्र शासन की महत्वकांक्षी योजना पर पलीता लग जायेगाl इसके अलावा माननीय हाई कोर्ट को भी इस सम्बन्ध मे स्वतः संज्ञान ले तो व्यबस्था दुरुस्त हो सकती है l
बिलासपुर से न्यूज़ हाईवे 24 के लिए उपेंद्र शुक्ल की रिपोर्ट
अपने पास हो रही भ्रष्टाचार की ख़बरों के लिए सम्पर्क करें
Mob - 9039412538
0 Comments