Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पति-पत्नी को धमकाकर लूट, दो आरोपी गिरफ्तार, खरीदार को थाने लाकर छोड़ा...


बिलासपुर 01 मई 2025।बिलासपुर सिविल लाइन पुलिस ने लूट की दो अलग-अलग घटनाओं में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के पास से लूटे गए दो मोबाइल और सोने के जेवर बरामद किए गए हैं। पूछताछ के बाद दोनों को न्यायालय में पेश किया गया। इधर पुलिस पर आरोप है कि आरोपी युवकों ने लूट के बाद सोने के जेवर बेच दिए थे। पुलिस ने खरीदार को पकड़कर थाने भी लाया,उससे जेवर जब्त करने के बाद थाने से ही छोड़ दिया गया।

सीएसपी निमितेष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 अप्रैल की शाम तोरवा क्षेत्र की रहने वाली शकुंतला यादव अपने पति के साथ महाराणा प्रताप चौक से राजीव गांधी चौक की ओर जा रही थीं। इसी दौरान मिनीबस्ती मोड़ के पास बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें रास्ता रोककर धमकाया और पर्स व मोबाइल छीन लिया। पर्स में चार हजार रुपये नकद और सोने के जेवर थे। पीड़िता ने तत्काल इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की, तब पुलिस ने जांच शुरू की और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली,फुटेज के आधार पर पुलिस ने सरकंडा के अशोक नगर निवासी गोविंद मानिकपुरी (20) और अमेरी निवासी निर्मल टंडन (21) को पकड़ा,प्रारंभिक पूछताछ में दोनों गोलमोल जवाब देते रहे, लेकिन जब उन्हें थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने मिनीबस्ती और कुदुदंड इलाके में लूट की बात कबूल कर ली,आरोपियों के कब्जे से लूट में प्रयुक्त मोबाइल और सोने के जेवर जब्त किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों युवक पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं और अब इनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। वहीं जानकारों ने बताया कि आरोपियों ने लूट के जेवर को एक व्यक्ति के पास बेच दिया था। पूछताछ के बाद पुलिस की टीम उसे थाने लेकर भी आई थी। यहां पर उससे सोने के जेवर जब्त किए गए। इसके बाद उसे थाने से ही छोड़ दिया गया। उसे मामले में आरोपी भी नहीं बनाया गया है।जिस वजह से पुलिस की इस कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजमी है,कि उन्होंने खरीददार को आरोपी क्यों नहीं बनाया है।

Post a Comment

0 Comments