बिलासपुर 28 अप्रैल 2025।बिलासपुर कोनी थाना क्षेत्र के तुरकाडीह स्थित काके द ढाबा में खुलेआम शराब बेचे जाने का मामला सामने आया है। यहां रातभर ग्राहकों को शराब परोसी जा रही है। ढाबा संचालक 200 रुपये की शराब को 350 रुपये में ऊंचे दामों पर बेच रहा है। शराब बिक्री का वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हाईवे पर इस ढाबे में देर रात तक शराब पार्टी चलती है और यहां नशे की हालत में विवाद और मारपीट जैसी घटनाएं भी होती हैं। इसके बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। इससे इलाके में पुलिस पर ढाबा संचालक को संरक्षण देने के गंभीर आरोप लग रहे हैं। बताया जा रहा है कि ढाबे में आने वाले ग्राहकों को बिना किसी रोकटोक के शराब उपलब्ध कराई जा रही है। जबकि एसपी रजनेश सिंह ने क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश हैं। इसके बावजूद पुलिस ने चुप्पी साध रखी है। आशंका है कि पुलिस की मिलीभगत के बिना इतनी खुलेआम शराब बिक्री संभव नहीं है।फिलहाल वायरल वीडियो के बाद पुलिस विभाग पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं
0 Comments