Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

थाना प्रभारी प्रदीप आर्य की सतर्कता से “ऑपरेशन प्रहार” में बड़ी सफलता – अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार...

बिलासपुर, 26 मई 2025 बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” के तहत थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के नेतृत्व में सकरी पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए अवैध शराब के परिवहन में लिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है।

निरीक्षक प्रदीप आर्य द्वारा नशे के कारोबारियों पर प्रभावी अंकुश लगाने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इन्हीं प्रयासों के अंतर्गत 25 मई की रात मुखबिर से प्राप्त सटीक सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने रवि कुमार वर्मा उर्फ सोनू (उम्र 35 वर्ष, निवासी दैहानपारा सैदा) को बटालियन रोड, सकरी के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।

आरोपी के कब्जे से 41 पाव (7.380 लीटर) देशी प्लेन शराब जिसकी कीमत लगभग 3280 रुपये आंकी गई, तथा मोटरसाइकिल क्रमांक CG10 AC 9032 को जब्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

यह सफलता थाना प्रभारी प्रदीप आर्य की कुशल रणनीति, सतर्कता तथा नेतृत्व क्षमता का परिणाम है, जिनके मार्गदर्शन में नशे के खिलाफ कार्रवाई को नई गति मिली है। इस ऑपरेशन में सउनि विजय राठौर, आरक्षक सुमंत कश्यप, रामचंद्र कश्यप एवं पवन बंजारे ने भी अहम भूमिका निभाई।

बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” के तहत इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी, ताकि समाज को नशे के जहर से मुक्त किया जा सके।

Post a Comment

0 Comments