Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

महिला के घर से पकड़ी गई 9 लीटर महुआ शराब, कार्रवाई के बाद 55 हजार में छोड़ा, वीडियो वायरल...

बिलासपुर 22 अप्रैल 2025।बिलासपुर बेलगहना थाना क्षेत्र की रहने वाली जमुनी बाई को पुलिस ने 9 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा, लेकिन कार्रवाई के बाद उससे 55 हजार रुपये लेकर थाने से छोड़ दिया गया। अब इस पूरे मामले का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिला ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

जानकारी के अनुसार, बेलगहना पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए जमुनी बाई के घर में दबिश दी। महिला का कहना है कि उस समय उसके घर में रिश्तेदार आए हुए थे। इसी दौरान पुलिस टीम पहुंची और घर की तलाशी लेने लगी। तलाशी के दौरान रसोई कमरे से 9 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। पुलिस ने उसे जब्त कर महिला को थाने ले जाया गया।
थाने में महिला के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कागजी कार्रवाई की गई, लेकिन इसके बाद उसे जेल भेजने की धमकी दी गई। वीडियो में महिला बता रही है कि पुलिसकर्मियों ने उसके परिजनों से रुपये की मांग की। परिजन किसी तरह 55 हजार रुपये जुटाकर थाने पहुंचे और एक जवान को यह रकम सौंपी। इसके बाद पुलिस ने महिला को नोटिस देकर छोड़ दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। महिला का आरोप है कि वह गरीब है और पुलिस के डर से उसने यह रकम दी। अब इस पूरे घटनाक्रम को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है और जांच की मांग की जा रही है।

नियमों के तहत की गई है कार्रवाई

कोटा एसडीओपी नुपूर उपाध्याय ने बताया कि शिकायत मिली थी कि महिला गांव में शराब बेचती है। इसके आधार पर कार्रवाई की गई है। महिला को सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के आधार पर उसे नोटिस देकर छोड़ा गया है। थाने से छूटने के बाद महिला आरोप लगा रही है। इसके बाद भी मामले की जांच कराई जाएगी।

Post a Comment

0 Comments