बिलासपुर 23 अप्रैल 2025।बिलासपुर आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। अमले ने बिल्हा द्वारा हिर्री एवं चकरभांठा क्षेत्र में अलग-अलग दिन दबिश देकर अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री में संलिप्त व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की गई।
आबकारी विभाग के अधिकारी छबी पटेल ने बताया कि 19 और 22 अप्रैल को पांच जगहों पर छापेमारी की गई। इसमें पांच मामले दर्ज किए गए। इस दौरान कुल 117 लीटर महुआ शराब जब्त की गई और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इनमें से मामले अजमानतीय दर्ज किए गए हैं।
आबकारी विभाग की टीम ने 22 अप्रैल को ग्राम खजूरी थाना हिर्री में प्रमोद महिलांगे के पास से 35 लीटर महुआ शराब जब्त की गई। वहीं, अढोलिया मोहल्ला बोदरी थाना चकरभाठा में दबिश देकर 75 लीटर महुआ शराब और 780 किलोग्राम महुआ लहान बरामद किया गया। दोनों ही मामलों में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और 59(क) के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इससे पहले 19 अप्रैल को ग्राम सकर्रा, थाना हिर्री से हेम प्रकाश चक्रधारी के कब्जे से 7 लीटर महुआ शराब और 30 किलोग्राम महुआ लहान जब्त कर धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था।
आबाकरी विभाग की टीम में उपनिरीक्षक भूपेन्द्र जामडे, मुख्य आरक्षक अनिल पाण्डेय और आरक्षक प्रभूवन बघेल की अहम भूमिका रही। आबकारी विभाग की यह कार्यवाही अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ जारी अभियान का हिस्सा है।
0 Comments