Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नशे में उत्पात मचा रहे पेंड्रा निवासी दो युवक गिरफ्तार, भेजे गए जेल...


बिलासपुर 23 मार्च 2025।बिलासपुर श्रीकांत वर्मा मार्ग तिराहे के पास दो युवक शराब के नशे में राहगीरों को परेशान कर रहे थे। सूचना मिलने पर तारबाहर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर  प्रतिबंधात्मक धारा के तहत न्यायालय भेजा जहा न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
पेंड्रा निवासी तनिष्क खंडेलवाल और वीरेंद्र राठौर शनिवार की रात शराब के नशे में सड़क पर उत्पात मचा रहे थे। वे राह चलते लोगों को गाली-गलौज कर परेशान कर रहे थे। किसी राहगीर ने इसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना मिलते ही तारबाहर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों नशे में धुत पाए गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।

मोबाइल लूटने की कोशिश

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपित ने पत्रकार से भी हुज्जतबाजी कर रहे थे। घटना की सूचना पर पत्रकार भी पहुंचे थे। एक पत्रकार उनकी हरकतों का वीडियो बना रहा था। आरोपियों ने पत्रकार का मोबाइल लूटने की कोशिश भी की। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच में आकर युवकों को रोक दिया।

Post a Comment

0 Comments