बिलासपुर 26 मार्च 2025।बिलासपुर सिरगिट्टी पुलिस ने देशी कट्टा लहराकर लोगों को डराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देशी कट्टा जब्त कर उन्हें जेल भेज दिया है।
सिरगिट्टी थाना प्रभारी रजनीश सिंह ने बताया कि सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि मैटिक चौक, सिरगिट्टी के पास दो व्यक्ति संदिग्ध रूप से खड़े हैं, जिनमें से एक के हाथ में देशी कट्टा है। वे आने-जाने वाले लोगों को डरा-धमका रहे थे। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो आरोपी भागने की फिराक में थे। जवानों ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया गया। जांच के दौरान आरोपी विकास उर्फ बांके सिंह (38) निवासी श्रीरामजी नगर, सिरगिट्टी के पास से एक देशी कट्टा बरामद हुआ। दूसरा आरोपी अरुण यादव (22) निवासी नजर लाल पारा, सिरगिट्टी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सिरगिट्टी पुलिस की इस कार्रवाई को ऑपरेशन प्रहार के तहत एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों ने बिहार से कट्टा लाया था।
0 Comments