Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

एक बार फिर होनहार आरक्षक का सूचनातंत्र आया काम,यूपी से नशीली सिरप लेकर रायपुर जा रहा तस्कर गिरफ्तार...



बिलासपुर सकरी पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप की तस्करी कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 120 शीशी प्रतिबंधित सिरप बरामद की गई। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

सिविल लाइन सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह सूचना मिली थी कि यूपी से एक व्यक्ति नशीली सिरप लेकर रायपुर जा रहा है। इस पर सकरी पुलिस ने बाइपास पर घेराबंदी कर,आरक्षक के मुखबिर के द्वारा बताए गए हुलिए की कार वहां पहुंची, जिसे रोककर तलाशी ली गई,कार के चालक मिथलेश तिवारी (46) को हिरासत में लिया गया तो जांच के दौरान कार की डिक्की में एक बंद कार्टून मिला, जिसमें चार पैकेट में 120 शीशी प्रतिबंधित सिरप बरामद हुई।

पूछताछ में आरोपी मिथलेश तिवारी ने बताया कि वह यूपी से यह कफ सिरप लाकर रायपुर में खपाने की फिराक में था। इससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस को शक है कि आरोपी किसी बड़े गिरोह से जुड़ा हो सकता है, इसलिए मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

नशीली सिरप की अवैध तस्करी पर कड़ा रुख अपनाते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इससे पहले आरोपी ने कितनी बार नशीले पदार्थों की तस्करी की है और उसका नेटवर्क कितना बड़ा है।

वहीं इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रविंद्र अनंत, सउनि राजकुमार वस्त्रकार, आरक्षक सरफराज खान,रवि शंकर सिरों और एसीसीयू की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Post a Comment

0 Comments