बिलासपुर 20 फरवरी 2025।बिलासपुर कोटा थाने में पदस्थ दो आरक्षकों के बीच बातचीत का एक आडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर कोचियों से सांठगांठ का संकेत मिल रहा है। इस आडियो में 53 सेकेंड की बातचीत में 20 सेकेंड तक विभागीय चर्चा होती है, जबकि शेष बातचीत में एक सरपंच के माध्यम से लेनदेन की बात कही जा रही है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कोनी क्षेत्र के लोफंदी गांव में महुआ शराब पीने से नौ लोगों की मौत हो गई थी। जांच में खुलासा हुआ कि जहरीली शराब की सप्लाई कोटा क्षेत्र से की गई थी। इसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की थी। इसी बीच, बुधवार शाम यह आडियो वायरल हुआ, जिसमें एक आरक्षक सरपंच के आने की बात कहता है और लेनदेन को लेकर सतर्कता बरतने की हिदायत दी जाती है। हालांकि, आडियो में सीधे तौर पर रुपये का जिक्र नहीं है, लेकिन बातचीत के लहजे को लेकर चर्चाएं गर्म हो गई हैं।
महिलाओं को छोड़ने के लिए मांगे थे 50 हजार रुपये?
आडियो के साथ एक कैप्शन भी वायरल हुआ है, जिसमें दावा किया गया है कि पुलिस ने लमकेना गांव की दो महिलाओं को महुआ शराब के साथ पकड़ा था। बाद में उन्हें छोड़ने के एवज में 50 हजार रुपये मांगे गए। आरोप है कि यह रकम सरपंच के माध्यम से संबंधित आरक्षकों तक पहुंचाई गई, जिसमें एक एएसआई की भी भूमिका रही।
अधिकारियों ने कहा कराएंगे जांच
इस मामले में एएसपी बिलासपुर ग्रामीण अर्चना झा ने कहा, आडियो की जानकारी अभी नहीं मिली है। यदि आडियो प्राप्त होता है तो पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
कई तैनाती कट चुके है आरक्षक और एएसआई.
सूत्र बताते है कि इसमें दो आरक्षक है जिसमें एक आरक्षक की कोटा थाने में दूसरी तैनाती है तो वहीं दूसरे आरक्षक की तीसरी,चौथी तैनाती है वहीं एएसआई साहब की भी तैनाती तीन से चार बार की है।जो इस थाना क्षेत्र के इलाके से वाकिब बख़ूब है जिसने अवैध कारोबारियों का संपर्क भी बहुत अच्छा है।वहीं सूत्रों की माने तो इससे पहले भी इन लोगों पर अवैध कारोबारियों से लेनदेन का आरोप पहले भी लग चुका है।अब देखने वाली बात ये है कि क्या पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी इन पर क्या कार्यवाही करते या मामला ठंडे बस्ते में चला जाएगा???
0 Comments