Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पांच साल की मासूम बच्ची की मिली लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका...



बिलासपुर 25 फरवरी 2025।बिलासपुर सरकंडा के स्वर्णिम एरा कालोनी स्थित निर्माणाधीन मकान की छत पर पांच साल की मासूम की खून से सनी लाश मिली है। पुलिस को आशंका है कि दुष्कर्म के बाद मासूम की हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कालोनी में रहने वाला एक श्रमिक अपने परिवार के साथ गायब है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

कोनी क्षेत्र के सेमरताल में रहने वाला युवक रोजी मजदूरी करता है। वह अपनी पत्नी और पांच साल की बेटी के साथ सरकंडा क्षेत्र के स्वर्णिम एरा कालोनी में रहकर काम करता है। सोमवार की शाम करीब छह बजे उसकी बेटी गायब हो गई। आसपास के लोगों को इसकी जानकारी देकर उसने अपनी बेटी की तलाश शुरू कर दी। कालोनी में रहने वाले श्रमिकों को साथ लेकर वह देर रात तक अपनी बेटी की तलाश कर रहा था। मंगलवार की सुबह एक श्रमिक निर्माणाधीन मकान के छत पर गया। वहां पर मासूम की खून से सनी र्निवस्त्र लाश पड़ी थी। 



इसकी जानकारी होते ही उसके माता-पिता और कालोनी के श्रमिक वहां पहुंच गए। इसकी जानकारी सरकंडा पुलिस को दी गई। मासूम की लाश मिलने की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस की टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस की पूछताछ में पता चला है एक श्रमिक कालोनी से गायब है।

Post a Comment

0 Comments