बिलासपुर 27 फरवरी 2025। बिलासपुर सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और ट्रैफिक अनुशासन के महत्व को रेखांकित करने के उद्देश्य से कोटा पुलिस ने ट्रैफिक अवेयरनेस मंथ के तहत एक हेलमेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज, संजीव शुक्ला और एसपी रजनेश सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।इस पहल के अंतर्गत एनटीपीसी सिपत कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए गए हेलमेट कोटा पुलिस स्टेशन और बेलगेहना पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों को वितरित किए गए। हेलमेट वितरण से पुलिस कर्मियों को अपनी सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने और आम जनता के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करने की प्रेरणा दी गई।
कार्यक्रम के दौरान कोटा थाना प्रभारी, आईपीएस अधिकारी सुमितकुमार धोत्रे ने स्वयं पुलिस अधिकारियों को हेलमेट वितरित किए और ट्रैफिक सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर जनता के लिए एक आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ट्रैफिक) रामगोपाल करियारे और ट्रैफिक डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।
हेलमेट वितरण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस कर्मियों को सुरक्षित रखने के साथ-साथ आम जनता को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करना था। कोटा पुलिस की यह पहल सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में मदद करेगी और ट्रैफिक नियमों के पालन को प्रोत्साहित करेगी।
0 Comments