विलासपुर 29 जनवरी 2024।बिलासपुर रायपुर रोड स्थित रामावैली कॉलोनी के निवासी बिल्डर प्रकाश ग्वालानी की मनमानी और नियम विरुद्ध कार्यों से परेशान हैं। कॉलोनीवासियों का आरोप है कि बिल्डर ने टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग से स्वीकृत नक्शे के विरुद्ध कार्य किया है। इस मामले को लेकर निवासियों ने पीएमओ, गृह मंत्रालय, सीएम हाउस, थाना और राजस्व अधिकारियों तक शिकायत की है।
रामावैली रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी के सेक्रेटरी पीवीआर नायडू, सीपी शर्मा और ए.के. नामदेव ने बुधवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता कर अपनी समस्याएं साझा कीं। उन्होंने बताया कि 28 जनवरी 2025 को कॉलोनी के लगभग 10 मकानों के पेयजल कनेक्शन बिल्डर ने कटवा दिए, जिससे लोगों में हाहाकार मच गया। कॉलोनी में शासकीय नियमों के तहत नगर पंचायत को संपत्तियां हस्तांतरित की जानी थीं, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इसके चलते कॉलोनीवासियों को बिजली, पानी, सड़क और कचरा उठाने जैसी सुविधाओं से वंचित रखा गया है।
कॉलोनी का किया अवैध विस्तार
कॉलोनाइजर ने मूल रूप से 50.11 एकड़ की कॉलोनी को नियम विरुद्ध 75 एकड़ का बना दिया। बाउंड्री वॉल तोड़कर अवैध विस्तार किया गया, जिससे बिल्डर ने करोड़ों रुपये का मुनाफा कमाया।
मेंटेनेंस और जीएसटी का किया गबन
कॉलोनीवासियों का कहना है कि पिछले 13 वर्षों से मेंटेनेंस राशि का कोई हिसाब नहीं दिया गया। वहीं, 2017-18 के जीएसटी गबन का भी आरोप लगाया गया है। सहकारी समिति 15 जुलाई 2024 से अस्तित्व में आई है, जिसे पूर्व मेंटेनेंस राशि वसूलने का अधिकार नहीं है। बावजूद इसके, बिल्डर अपने समर्थकों के साथ मनमानी वसूली कर रहा है।
बिल्डर और उसके समर्थकों पर कॉलोनी में गुंडागर्दी, गाली-गलौज और दबाव बनाने का भी आरोप है। कोटवार भूमि पर अवैध कब्जा कर उसे बंधक बना लिया गया है। वहीं, कचरा उठाने तक की व्यवस्था बंद करा दी गई है।
कॉलोनीवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की जाए और उन्हें बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
0 Comments