बिलासपुर 29 जनवरी 2024।बिलासपुर नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस में टिकट वितरण पर सवाल उठाते हुए पूर्व पार्षद तैय्यब हुसैन ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने पार्टी पर टिकट बांटने में मनमानी और लेनदेन का आरोप लगाते हुए कहा कि इस प्रक्रिया से पार्टी के मूल सिद्धांतों और प्रत्याशियों की मेहनत को नजरअंदाज किया गया है।
तैय्यब हुसैन ने कहा कि उन्होंने 27-28 साल तक कांग्रेस की सेवा की है और पार्टी के लिए कठिन परिस्थितियों में काम किया है। उन्होंने शहीद विनोद चौबे की स्मृति में प्रतिमा लगवाने के लिए लंबे समय तक संघर्ष किया और आरक्षण के चलते अपने परिवार के किसी सदस्य को चुनाव लड़ाने के बजाय दूसरे प्रत्याशी को मौका दिया। बावजूद इसके, पार्टी ने उनकी मेहनत और निष्ठा को नजरअंदाज कर उन्हें उचित महत्व नहीं दिया।
उन्होंने कहा, अगर मुझ पर कोई मामला है, तो वह न्यायालय में विचाराधीन है। मैं निर्दोष हूं और सुप्रीम कोर्ट से जमानत लेकर यहां तक पहुंचा हूं। लेकिन कांग्रेस ने मुश्किल समय में मेरा साथ नहीं दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी के स्थानीय संगठन के लोग भाजपा के साथ मिले हुए हैं और पार्टी प्रत्याशी को नुकसान पहुंचाने के लिए इस तरह का टिकट वितरण किया गया है।
हुसैन ने कहा कि बिलासपुर शहर के 40 और ग्रामीण क्षेत्रों के 30 वार्डों में टिकट दिए गए हैं, लेकिन इनमें पारदर्शिता नहीं बरती गई। उन्होंने प्रलय शर्मा और जूबीन जैसे नामों का जिक्र करते हुए कहा कि रायपुर में जो पैनल भेजे गए, उनमें सिंगल नाम का समर्थन कर गलत तरीके से टिकट बांटे गए हैं।
उन्होंने टिकट वितरण में लेनदेन और बाहरी दबाव की संभावना को सही बताया। इस मामले को लेकर उन्होंने पार्टी नेतृत्व से जवाब मांगते हुए कहा कि इस तरह के फैसलों से पार्टी की छवि और कार्यकर्ताओं का मनोबल प्रभावित हो रहा है।
तैय्यब हुसैन के इस आरोप ने कांग्रेस के अंदरूनी समीकरणों को उजागर कर दिया है। टिकट वितरण पर सवाल खड़े होने के बाद यह देखना होगा कि पार्टी इस मामले को कैसे संभालती है।
0 Comments