बिलासपुर 17 जनवरी 2024।बिलासपुर टेलीफोन एक्सचेंज रोड पर दबंगई का एक नया मामला सामने आया है। इस बार दबंगी दिखाने वाली युवतियां हैं। शुक्रवार शाम को एक कपड़े की दुकान में काम करने वाली युवती के साथ कुछ युवतियों ने जमकर मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चार युवतियां आपस में बातचीत कर रही हैं। तभी उनमें से एक युवती दुकान में काम करने वाली युवती को तमाचा मारती है और उसे जमीन पर पटक कर लातों से मारना शुरू कर देती है। पास में खड़ी अन्य युवतियां उसे रोकने की कोशिश करती हैं लेकिन वह नहीं मानतीं।
इस घटना से एक बार फिर शहर में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। यह मामला एक बार फिर इस बात की ओर इशारा करता है कि दबंगई अब सिर्फ पुरुषों तक ही सीमित नहीं रह गई है, बल्कि युवतियां भी इस तरह के कृत्यों में शामिल हो रही हैं।
0 Comments