बिलासपुर 18 जनवरी 2024।बिलासपुर सरकंडा क्षेत्र के बिजौर स्थित लक्ष्मी ग्रीन सिटी कालोनी में हथियारबंद चोरों ने गुरुवार रात तीन मकानों को निशाना बनाकर सोने-चांदी के जेवर और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। चोरी की यह वारदात एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दिया है, जिसके आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
तीन मकानों में चोरी, बिखरा मिला सामान
लक्ष्मी ग्रीन सिटी में रहने वाले मनीष मजूमदार, जो एनटीपीसी के बाल भारती पब्लिक स्कूल में शिक्षक हैं, गुरुवार रात अपने परिवार के साथ एनटीपीसी स्थित क्वार्टर में रुके हुए थे। शुक्रवार सुबह उनके पड़ोसियों ने उन्हें फोन कर सूचित किया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। मनीष जब अपने घर पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि उनके मकान के ऊपर और नीचे के कमरे में सामान बिखरा हुआ था। चोर सोने-चांदी के जेवर और घड़ी समेत अन्य कीमती सामान ले गए।
इसी तरह कालोनी में रहने वाले रविशंकर और सुनील गुप्ता के मकानों में भी चोरी की घटनाएं हुईं। चोरों ने तीनों मकानों का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया।
सीसीटीवी में कैद हुई चोरी
मनीष मजूमदार के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तस्वीरें कैद हो गईं। फुटेज में दिखा कि चोर हथियारबंद थे और बाउंड्री फांदकर कालोनी में दाखिल हुए। पीड़ित ने यह फुटेज पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस इसे आधार बनाकर चोरों की पहचान और गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है।
गार्ड को नहीं लगी भनक
पीड़ितों ने बताया कि लक्ष्मी ग्रीन सिटी की बाउंड्री वॉल कई जगहों से टूटी हुई है। कालोनी में सुरक्षा के लिए एक गार्ड भी तैनात है, लेकिन घटना के समय वह सो रहा था। इस वजह से चोर बाउंड्री फांदकर कालोनी में घुसने और चोरी करने में सफल रहे।
पुनः चोरी की घटना से कालोनीवासी चिंतित
करीब डेढ़ साल पहले भी इसी कालोनी में चोरों ने तीन मकानों को निशाना बनाया था। अब एक बार फिर से चोरी की घटना ने कालोनीवासियों को सुरक्षा को लेकर चिंतित कर दिया है। लोग मांग कर रहे हैं कि कालोनी की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए और बाउंड्री वॉल की मरम्मत की जाए।
0 Comments