बिलासपुर 17 जनवरी 2024।पेंड्रा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल द्वारा त्रिशूल दीक्षा और शौर्य संचलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आचार्य राकेश (तुरंगा आश्रम), परमात्मा नंद जी, विहिप प्रांत कार्याध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा, बजरंग दल के प्रांत संयोजक ऋषि मिश्रा, पुरुषोत्तम नाथ पिपरहा, विजया उर्मिलिया जी समेत विहिप, बजरंग दल, दुर्गावाहिनी और मातृशक्ति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस आयोजन के तहत बजरंग दल के सदस्यों को त्रिशूल दीक्षा दी गई। दीक्षा प्रक्रिया के दौरान विशेष पूजा-अर्चना की गई, जिसमें युवाओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। इस आयोजन में पेंड्रा शहर के साथ आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में युवा पहुंचे।
दीक्षा के बाद शौर्य संचलन निकाला गया, जो सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरता हुआ पुनः शिशु मंदिर प्रांगण में समाप्त हुआ। संचलन के दौरान बड़ी संख्या में शहरवासियों ने उत्साह के साथ इस आयोजन का स्वागत किया। मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई और भारत माता की जय और जय श्री राम जैसे देशभक्ति नारे गूंजते रहे।
यह आयोजन समाज में शौर्य और सुरक्षा का प्रतीक माना गया और इसका उद्देश्य युवाओं को मजबूत और संगठित रहने की प्रेरणा देना था। इस दौरान विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने स्वागत किया, जिनमें भारत विकास परिषद के मोहिनीशंकर तिवारी, विकास त्यागी, मातृशक्ति की प्रिया त्रिवेदी और सरोज पवार तथा दुर्गावाहिनी की कशिश, पायल और आकांक्षा शामिल रहीं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विहिप जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया, स्वामी कृष्णप्रपन्ना महाराज, विभाग मंत्री राजीव शर्मा, जिला मंत्री सौरभ साहू, जिला संयोजक बजरंग दल सागर पटेल, प्रकाश साहू, विनय पांडे, संतोष साहू, देवांश तिवारी, शिवम साहू, भूपेंद्र चौधरी, निखिल परिहार, दुर्गेश यादव, अजीत राय, प्रदीप कुमार, शुभम गुप्ता, विमल मिश्रा, गजानंद श्रीवास, सचिन पांडे और आकाश शर्मा उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में मातृशक्ति और दुर्गावाहिनी की बहनों ने भी इस आयोजन में भाग लिया।
0 Comments