बिलासपुर 09 अक्तूबर 2024।बिलासपुर परिवर्तन-एक आशा की किरण के द्वारा एक ऑनलाइन नवरात्रि गरबा कॉन्टेस्ट रखा गया था आयोजक किरण पाठक एवंम प्रीती ठक्कर ने कहा कि हम सभी साल भर पहले से नवरात्रि का इंतजार करते है,नौ दिन मां की विशेष पूजा अर्चना होती है,इसलिए महिलाओं के लिए हमने एक कॉन्टेस्ट रखा था जिसमे ऑनलाइन गरबा,भजन,डांस करते हुए सभी महिलाओं को अपना एक वीडियो सेंड करना था।
विभिन्न राज्यों से जुड़कर बड़ी संख्या में महिलाओं ने इस प्रोग्राम में भाग लिया और अपना वीडियो सेंड किया था,जिनके विजेता रहे ,नवरात्रि स्पेशल क्वीन बिलासपुर की प्रीति मिश्रा बनी,गरबा क्वीन प्रथम निक्की चौरसिया, द्वितीय, यवतमाल महाराष्ट्र की पूजा गिरी,तृतीय गीता द्विवेदी,डांस में प्रथम भाटापारा की अभिलाषा पाठक,द्वितीय तेजल ठक्कर,तृतीय अंजली दुबे,भजन में प्रथम वर्षा तिवारी,द्वितीय कनिका सक्सेना,तृतीय पी वी रमानी रही,आयोजक प्रीति ठक्कर,किरण पाठक ने सभी को नवरात्रि की शभकामनाएं देते हुए आभार व्यक्त किया। निशा सक्सेना,तृप्ती करिया, यवतमाल राईसा नूर, तनु मिश्रा,कामिनी स्वर्णकार, छाया डडसेना- जांजगीर मानसी डडसेना,मीना कौर,जयंती थवाईत,सुनीता शाहू रश्मि उपाध्याय,वर्षा तिवारी आदि सदस्यों अपनी सहभागिता निभाई है।
0 Comments