बिलासपुर 27 फरवरी 2024।बिलासपुर रायपुर रोड पर भीषण सड़क हादसा हो गया है। यह हादसा तिफरा फ्लाई ओवर के पास हुआ है।जहा जानकारी के मुताबिक रायपुर की ओर से आ रही कार क्रमांक cg 07 BY 9424 स्विफट गाड़ी जेपी वर्मा शासकीय महाविद्यालय के पास अचानक पलट गई है।
वहीं हादसे में कार सवार चालक और उसमें सवार लोगों को चोटें भी आई है।जैसे ही मामले की सुचना पुलिस को लगी तत्काल सीविल लाइन पुलिस को मिली सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंचकर यातायात को ठीक कराया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
0 Comments