Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

निजात जागरूकता अभियान के तहत रक्षित केंद्र बिलासपुर में मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित

बिलासपुर 13 अगस्त 2023। रक्षित केंद्र बिलासपुर में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल और एएसपी राहुल देव शर्मा (ग्रामीण)  के मार्गदर्शन में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l 

 40 प्रतिभागियों ने अपना कला का प्रदर्शन कर निजात अभियान के तहत अवैध नशा नारकोटिक्स, ड्रग्स नशीले पदार्थो के विरुद्ध जागरूकता लाने मेहँदी के माध्यम से लोगो तक जानकारी पहुँचाई । 

 कार्यक्रम में पुलिस आवास में निवासरत महिला बच्चे और एनसीसी, एनएसएस स्काउट के बच्चों ने हिस्सा लिया और अपने कला के माध्यम से लोगो को जागरूक किया । अलग अलग आयुंवर्ग की इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय ईनाम से बच्चों और महिलाओं का उत्साह वर्धन किया गया।

पिछले दो बार का विश्व रिकॉर्ड बना चुके पुलिस कप्तान  निजात अभियान को जागरूकता के माध्यम से विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक करने प्रयासरत हैं।  बच्चों की बड़ी संख्या में सहभागिता और प्रतिभागी बनकर कार्यक्रम को सफलता की ओर ले जाने में बिलासपुर पुलिस काफ़ी सफल रही है।

मेहँदी प्रतियोगिता के वर्ग वार पुरस्कार में प्रथम किरण राठौर ज़िला बल द्वितीय सुमन केशकर नगर सेना पुलिस परिवार में प्रथम आरती कोरी द्वितीय प्रज्ञा भारती 14 वर्ष से कम में प्रथम काजल टंडन द्वितीय आर्मी तिवारी और 14-18 वर्ष में प्रथम चित्ररेखा यादव द्वितीय अंजली लहरे द्वितीय आये और चंचला यादव को विशेष पुरुस्कार दिया गया । 

निजात अभियान के तहत सीएएफ, रेडियो, Mt वर्कशॉप, जेल, नगरसेना, पुलिस परिवार और पुलिस अधिकारी कर्मचारी के लिए प्रतिदिन योगा क्लास के माध्यम से स्वास्थ बेहतर करने हेतु बिलासपुर पुलिस के द्वारा दिनाँक 16/8/2023 से प्रतिदिन प्रातः 6:30-7:30 तक बिलासागुडी मीटिंग कक्ष में निःशुल्क प्रशिक्षण आयोजित की जाएगी।

कार्यक्रम आयोजित करने में RI भूपेंद्र गुप्ता का विशेष योगदान रहा

Post a Comment

0 Comments