Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement


बिलासपुर 10 अगस्त 2023।छत्तीसगढ़ आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दल जमीनी स्तर पे सक्रिय हो चुके हैं। इसी कड़ी में लक्ष्मीनाथ आपके द्वार अभियान के तहत बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के गाँवों में पहुँचकर बूथ स्तर के कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का कांग्रेस गमछा भेंट कर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कर रहे कांग्रेस नेता लक्ष्मीनाथ साहू द्वारा विगत माह भर से इस अभियान के माध्यम से अब तक 45 से अधिक गावों में भूपेश सरकार की योजनाओं को गाँव गाँव में प्रचारित करते हुए इस बार सरकार के साथ ही बिल्हा से कांग्रेस विधायक बनाने अपील कर रहे हैंबिल्हा में ब्लाक अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ कर रहे कार्यकर्ताओं का सम्मान...*।ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू ने कहा की बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का सम्मान करने से पार्टी मजबूत हो रही है पंच-सरपंच से लेकर विधायक-सांसद का चुनाव जीताने में इनकी अहम भूमिका होती है।साथ ही पंचायत स्तर पे छोटी-छोटी समस्याओं से हो रही नाराजगी भी दुर की जा सकती है। जिसका लाभ आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिलेगा।

Post a Comment

0 Comments