Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

छेडूलाल पर छठवीं बार 354 का अपराध हुआ दर्ज,शहर के कई थानों में छेड़छाड़ के अपराध है दर्ज आदतन अपराधी स्वाधीन नाग चौधरी पर...


बिलासपुर 12 अगस्त 2023।बिलासपुर महिलाओं को गंदी नज़र से देखने, रास्ता रोककर उनसे बदतमीजी करने, उनके साथ छेड़छाड़ करने, उन्हें बदनाम करने और शादी तुड़वाने की धमकी देने वाले बिलासपुर शहर के एक आदतन अपराधी स्वाधीन नाग चौधरी पर छठवीं बार 354 की FIR दर्ज हुई है। 

11 अगस्त को तोरवा थाने में दर्ज FIR में पीड़ित युवती ने बताया है कि उसके दफ्तर जाने और वहां से लौटने के समय में स्वाधीन नाग चौधरी अक्सर उसका पीछा करता है, उसे रास्ते में रोकने की कोशिश करता है, अश्लील टिप्पणी करता है और कई बार तो ऑफिस तक पहुंच जाता है। 

पीड़ित युवती ने बताया कि बीते 11 अगस्त की दोपहर स्वाधीन नाग चौधरी उसके ऑफिस के बाहर सफ़ेद कार में बैठा हुआ था। जैसे ही युवती ऑफिस से बाहर निकली तो स्वाधीन नाग चौधरी ज़बरदस्ती खींचकर उसे अपनी कार में बिठाने की कोशिश करने लगा। युवती ने हल्ला मचाया तब स्वाधीन वहां से भाग गया। 

घटना के बाद युवती तोरावा थाने पहुची उसने पुलिस को बताया कि स्वाधीन नाग चौधरी उसे आएदिन इसी तरह तंग करता है। पीड़ित युवती ने बताया कि उसकी शादी की बात चल रही है, स्वाधीन नाग चौधरी रास्ता रोककर युवती को धमकी देता है कि वो उसकी शादी नहीं होने देगा समाज में बदनाम कर के शादी तुड़वा देगा। युवती ने बताया कि स्वाधीन नाग चौधरी शादी के मंडप में घुसकर जान से मारने की भी धमकी देता है।

युवती की शिकायत पर तोरवा पुलिस ने स्वाधीन नाग चौधरी पर धारा 354 और 354(घ) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। स्वाधीन नाग चौधरी अभी फ़रार है पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्वाधीन नाग चौधरी पर अब तक 6 बार 354 की FIR दर्ज हो चुकी है। बिलासपुर के सिविल लाईन, सरकंडा और तोरवा थाने में इस छेडूलाल के खिलाफ़ महिलाओं से छेड़छाड़ करने के मामले दर्ज हैं।

Post a Comment

0 Comments