Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पचपेड़ी गोलीकांड में बिलासपुर पुलिस को मिली सफलता...,आरोपियों की मदद करने वाला भी गिरफ्तार...,आरोपियों को उसलापुर स्टेशन व करगी रोड कोटा से पुलिस की टीम ने किया गिरफ्तार...


बिलासपुर 11 अक्टूबर 2022।बिलासपुर की पचपेड़ी में गुटखे के दाम के बदले गोली मारने वाले दोनों आरोपियों और उन्हे शह देने वाले वीर सिंह को बिलासपुर पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी ट्रेन से भागने की कोशिश कर रहे थे इस दौरान पुलिस ने उन्हें उसलापुर और करगी रोड के बीच में ट्रेन से पकड़ा है।घटना में प्रयुक्त कट्टे को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।मामले का खुलासा करते हुए बिलासपुर एसएससी पारुल माथुर ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भूपेंद्र पोर्ते और नंदकिशोर साहू भाटापारा से ट्रेन बैठकर भागने की फिराक में थे,  उन्होंने सारनाथ एक्सप्रेस का सहारा लिया था इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर चलती ट्रेन में दोनों आरोपियों और शह देने वाले को धर दबोचा गया है।
9 अक्टूबर की दरमियानी रात बिलासपुर के पचपेड़ी थाना अंतर्गत आने वाले मानिकचौरी ग्राम में देर रात 9 बजे नंद किशोर साहू और भूपेंद्र पोर्ते देर रात नशे की हालत में गुटखा लेने दुकान पहुंचे थे, जहां 17 वर्षीय अनीस अजय ने उन्हें गुटखे दिया और बदले में पैसे मांगे, पैसे न देने के लिए आरोपी नाबालिग से विवाद करने लगे और उस पर हमला कर दिया, इस दौरान आरोपियों ने उसके परिवार वालों पर भी हमला किया था, अचानक आरोपियों ने कट्टा निकाला और अनीश अजय के पेट में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए, आनन-फानन में अनीस अजय को इलाज के लिए मस्तूरी ले जाया जा रहा था इस दौरान उसने दम तोड़ दिया था। बताया जा रहा है कि दुकानदार और आरोपियों के बीच होली के समय से विवाद चल रहा था और घटना को अंजाम देने वाले दिन दोनों आरोपी नशे की हालत में गुटखा लेने दुकान पहुंचे थे।इसके बाद उन्होंने घटना को अंजाम दिया था उक्त हत्याकांड में शामिल पुलिस की टीम को पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी ने दस हजार रूपये इनाम देने की घोषणा की है वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने भी पुलिस टीम को पांच हजार रूपये इनाम की घोषणा की है।

Post a Comment

0 Comments