बिलासपुर 29 जुलाई 2023।बिलासपुर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के नव नियुक्त पदाधिकारियों ने छ.ग पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव से सौजन्य मुलाक़ात कर आशीर्वाद प्राप्त किया है।
इस अवसर पर नवीन कार्यकारिणी के बिलासपुर ज़िला ग्रामीण अध्यक्ष फ़ारुख खान,प्रदेश महासचिव गण तजम्मूल हक़, सारंग हमने,संदीप मसीह, गुलनाज बाबा खान, नदीम बक्श,सचिवगण अकील रिज़वी, श्रीमाती स्मिता बक्श, काशिफ़ अली, शहज़ादा खान को अटल श्रीवास्तव ने कोंग्रेस का गमछा पहना उनका अभिनंदन भी किया है।
0 Comments