बिलासपुर 14 जुलाई 2023।बिलासपुर जीआरपी एंटी क्राइम के द्वारा रायपुर रेलवे स्टेशन में एक आरोपी को अवैध रूप से गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है।
जीआरपी एंटी क्राइम को आज मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति रायपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्राली बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ है।जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश प्राप्त कर मुखबिर के बताए हुलिए के व्यक्ति को तलाश कर रेलवे स्टेशन में गेट नंबर 2 एटीएम के पास एक व्यक्ति मिला जिसके ट्राली बैग की तलाशी लेने पर उसके बैग से 9 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा पाया गया जब पूछताछ की गई तो उक्त व्यक्ति ने अपना नाम चेतन भाई बड़ोदरा गुजरात बताया,जिसके पास से अवैध गांजा जप्त किया गया है।अग्रिम कार्यवाही के लिए जीआरपी थाना रायपुर के सुपुर्द किया गया है एनडीपीएस एक्ट 20B के तहत कार्यवाही की गई है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में जीआरपी थाना रायपुर से ASI राजेंद्र पटेल,प्रधान आरक्षक सहित, जीआरपी एंटी क्राइम टीम से आर. संतोष राठौर,मन्नू प्रजापति, लक्षण गाइन, सौरभ नागवंशी का विशेस योगदान रहा है।
0 Comments