बिलासपुर 16 जूलाई 2023।बिलासपुर 13 जुलाई की सुबह नूतन चौक के पास 75 वर्षीय महिला से लूट के मामले के आरोपी को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।52 वर्षीय आरोपी अमित उर्फ़ बल्ला कुलदीप महिमा चौक जोरापारा तालाब के पास रहता है।जिसे सरकंडा पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है।
घटना के समय आरोपी नशे मे था। बुजुर्ग महिला को अकेली पाकर उसने पहले डंडे से हमला किया और गले में पहने मंगलसूत्र को लूट लिया,घटना से बुजुर्ग महिला के कमर में फैक्चर है घायल 75 वर्षीय मानियारा दुबे का इलाज निजी अस्पताल मे चल रहा है। पुलिस ने आरोपी बल्ला कुलदीप से लूट का मंगलसूत्र बरामद कर लिया गया है।आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है जहा से न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया गया है।
0 Comments