Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ACCU की टीम ने आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में चेन स्नेचिंग करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार...


बिलासपुर 16 जून 2023। बिलासपुर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में अचानक ही चेन  स्नेचिंग की वारदातो में वृद्धि हो गई थी,जो की पुलिस के लिए सरदर्द का कारण बन गया था।
जिसके बाद पुलिस की ACCU की टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फूटेज खंगाना शुरू किया,लेकिन पुलिस की टीम को कामयाबी नहीं मिल रही थी।

इसी दौरान पहले भी चेन स्नेचिंग के मामले में पकड़े गए नरेश कुमार पांडेय को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसने पहले तो पुलिस को गुमराह किया कड़ाई से पुछताछ करने पर उसने बताया की अपने साथी कवर्धा निवासी संजू साहू और रहंगी निवासी संजय बंजारे के साथ मिलकर बिलासपुर शहर के ग्रामीण क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की वारदातो को अंजाम दिया था। आरोपी ने पुलिस को बताया की उसने अधिकतर चेन स्नेचिंग के मामले में बुजुर्ग व असहाय महिलाओं को निशाना बनाया है। चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने के बाद ये लोगो ने बिलासपुर मंडपुरम गोल्ड लोन कंपनी में उसे जमा कर दिया था। बिलासपुर क्षेत्र के अलग अलग जगहों में चेन स्नेचिंग की घटना को इन लोगो ने अंजाम दिया था।चेन स्नेचिंग के मामले में पुलिस ने इन लोगो से 45 ग्राम सोने के जेवर लूटे हुए थे जिसकी कीमत लगभग तीन लाख रुपए के आस पास है।पुलिस ने इस मामले में मंडपुरम गोल्ड लोन कंपनी से लूटे हुए जेवरात बरामद कर लिया है। साथ ही चेन स्नेचिंग में स्तेमाल हुई मोटरसाईकिल हीरो एचएफ डीलक्स को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है।

मामले का मुख्य आरोपी नरेश पांडेय महाराणा प्रताप नगर तिफरा सिरगिट्टी में रहता है।जिसे उसके दो साथी संजू साहू और संजय बंजारे के साथ आरोपी बनाया गया है।संजू साहू और संजय बंजारे वर्तमान में कवर्धा के पांडातराई की जेल में बंद है।आरोपियों से पुलिस ने दो मोटर साईकिल व 45 ग्राम सोने के जेवर बरामद किए गए है।

Post a Comment

0 Comments