Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

किसान कांग्रेस के बेलतरा विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त हुए दीपक नायक...


बिलासपुर 17 जून 2023।छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष रामविलास साहू व किसान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गौरीशंकर पाण्डेय ने बेलतरा विधानसभा के ग्राम पंचायत बैमा के सरपंच प्रतिनिधि दीपक नायक को बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के किसान कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष पद पर नियुक्त कर उन्हें उज्जवल राजनीतिक भविष्य की शुभकामनाएं दी और किसानों की समस्याओं के निराकरण उनके हित में सदैव कार्य करने का निर्देश दिया।

बैमा सरपंच प्रतिनिधी दीपक नायक ने अपनी नियुक्ति को लेकर बताया कि लगातार युवा कांग्रेस व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में पदाधिकारी रहे और किसानों और ग्रामीणों के हित में लगातार कार्य कर रहे हैं और मुझे पार्टी ने संगठन में जो दायित्व दिया है उसका निर्वहन मैं पूरी आस्था निष्ठा के साथ करूंगा इसके साथ ही उन्होंने किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामविलास साहू, किसान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गौरीशंकर पाण्डेय, मस्तूरी मंडी उपाध्यक्ष संतोष दुबे,जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा के साथ समस्त क्षेत्रवासियों और कांग्रेसजनों का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments