बिलासपुर 24 मई 2023। बिलासपुर,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महात्वाकांक्षी योजना नरवा गरुआ घुरूआ बाड़ी के अंतर्गत प्रदेशभर में बनाए गए गौठानों का संचालन करने वाले स्वसहायता समूहों द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करने और अच्छा कार्य करने वालों का उत्साहवर्धन करने की मंशा के साथ मेरा गौठान मेरा अभिमान पखवाड़े का शुभारंभ किया गया है।
इस अवसर पर युवा काँग्रेस जिलाध्यक्ष राजू यादव शिवतराई गौठान का निरीक्षण करने पहुचे. उन्होंने बताया कि युवा काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में वे और उनके साथी ज़िले के समस्त गौठानों तक जाएंगे और वहां कार्य कर रहे लोगों से मुलाकात कर उनसे संवाद भी करेंगे।उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान स्वसहायता समूह के सदस्यों का उत्साहवर्धन तो किया जाएगा साथ ही यदि उन्हें किसी तरह की परेशानी हो रही होगी तो उसके निराकरण की दिशा में भी कदम उठाए जाएंगे।
इस अवसर पर अजय सिंह चौहान, विशेष गुप्ता, हाशिम अली विधानसभा उपाध्यक्ष, अमन सिंह चौहान महासचिव युवा कांग्रेस कोटा विधानसभा, यश गुप्ता जिला महासचिव आईटी सेल, नुमान पांडेय, आकाश एवं महिला स्व सहायता समूह के सदस्य, गौठान समिति के अध्यक्ष गौरीशंकर, सरपंच छोटू यादव, प्रेम सोना, फ़िरोज़ खान, दाऊ सिंह मरावी आदि उपस्थित थे।
1 Comments
Nice
ReplyDelete