बिलासपुर 23 अप्रैल 2023।बिलासपुर भले ही जमाना बदल गया हो पर कुछ लोग आज भी पुरानी परंपराओं को अपने बच्चों पर लाद ने से पीछे नहीं हट रहे, बाल विवाह अपराध है पर कुछ लोग चोरी छुपे बाल विवाह करते है।वही जिले के तोरवा थाना इलाके के देवरीखुर्द क्षेत्र में भी बाल विवाह का मामला सामने आया जहां बाल विवाह किया जा रहा था।
जिसकी सूचना मिलते ही जिले के एसपी संतोष सिंह को इसकी जानकारी दी गई, जिसके बाद एसपी के आदेश के बाद तोरवा टी आई सुनील तिर्की तत्काल पुलिस और बाल संरक्षण की टीम के साथ मौके पहुंचे और बाल विवाह को रुकवाया. निरीक्षक सुनील तिर्की के प्रयास से एक नाबालिक का जीवन नर्क बनने से बच गया आज के हाईटेक जमाने में भी इस तरह की परंपरा बच्चों के भविष्य को अंधकार में डाल सकती है पढ़ाई लिखाई करने की उम्र में लोग अपने बच्चों की शादी कर देते हैं कम उम्र में विवाह के बंधन में बांधने से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जिसके बाद भी लोग अपने बच्चों के भविष्य साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
0 Comments