Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सुने मकान से चोरी करने वाले आदतन चोर को सकरी पुलिस ने किया गिरफ्तार...



बिलासपुर  21 अप्रैल 2023।बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र के सुने घर चोरी करने वाले आदतन चोर को गिरफ्तार करने में सकरी पुलिस को सफलता मिली है लगभग 25 हज़ार रुपये का सामान भी आदतन चोर से जप्त किया गया है।गोकुल धाम घुरु निवासी प्रार्थिया ने दिनाँक 31 मार्च को थाना सकरी में आकर रिपोर्ट दर्ज करायी की बीती रात परिवार के साथ शादी कार्यक्रम में ससुराल गयी हुई थी जब वापस अपने घर आई तो देखा की कोई अज्ञात चोर घर के मेन दरवाजा के ताला को तोड़कर हाल में लगे टीवी, गैस सिलेंडर सहित अन्य सामान को चोरी कर ले गयऔर घर का सामान बिखरा पड़ा है प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना सकरी में अपराध क्रमांक 274/23 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी दौरान सकरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अमेरी का रहने वाला देवेंद्र टोडर आदतन चोर है। चोरी में उसका हाथ हो सकता है ,देवेंद्र टोडर को पूछताछ करने पर पहले तो वह चोरी करने से इनकार कर रहा था पर जब पुलिस ने कड़ाई  से पूछताछ की तो वह टूट गया और गोकुल धाम घुरु के सुने मकान से चोरी करना कबुल किया। आरोपी ने बताया कि घटना दिनाँक की दरमियानी रात को अपने मोटर सायकिल हीरो डीलक्स में जाकर चोरी किया फिर पेनासोनिक कम्पनी की टीवी व गैस सिलेंडर को अपने मोटरसाइकिल में रखकर अपने घर मे छिपा दिया आरोपी की निशानदेही पर टीवी गैस सिलेंडर, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं एक लोहे का रॉड जिसमे ताला तोड़ना बताया जिसे सकरी  पुलिस ने जप्त कर लिया है। आरोपी देवेंद्र टोडर उर्फ दीपू पिता गौरीशंकर टोडर उम्र 24 वर्ष निवासी अमेरी थाना सकरी को धारा 457,380 भादवि के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल भेज  दिया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सकरी सागर पाठक,प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत कश्यप,आरक्षक सुमंत कश्यप, संजय बंजारे ,अमित पोरतें का सराहनीय योगदान रहा है।

Post a Comment

0 Comments