Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ऐसा क्या स्मार्ट शहर जहां आमजन तरस रहे भोजन को , वीडियो देखकर दंग रह जाएंगे

बिलासपुर १२ मार्च २०२३। शहर में इन दिनों स्मार्ट सिटी लिमिटेड का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। 
जगह जगह की सड़कों का रंग रोगन से लेकर पुलों और सड़क किनारे  प्रतिमाएं भी स्थापित की गई हैं। 

सोचनीय है कि ये पुतले और दीवारों पर किए गए रंग रोगन से सजे किरदार कब तक रहेंगे ? या कुछ महीनो में देखरेख के अभाव में दम तोड देंगे। 
बताना जरूरी है कि यही पैसा गरीबों एवम अशहायो के लिए खर्च किए जाते तो गरीब जनता की तकदीर बदल जाती। 
पर्यावरण को भी बचाने की दिशा में हम कदम बढ़ा लेते तो और अच्छा हो जाता।  बुद्धिवीरों को इस पर संज्ञान लेकर उचित कार्य करने की अपेक्षा जनता रखती है।

Post a Comment

0 Comments