Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आरक्षक विकास यादव की सजगता से मोबाइल चोर गिरोह का हुआ भांडाफोड़..., नाबालिक सहित तीन चोर सिविल लाइन पुलिस की गिरफ्त में...


बिलासपुर 12 मार्च 2023।बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने शहर में लगातार हो रही चोरियो पर अंकुश लगाने सभी राजपत्रित अधिकारियो व थाना प्रभारियों को सख्त आदेश दे रखा है।इसी दौरान सिविल लाइन थाना के स्पेशल टीम के आरक्षक विकास यादव बृहस्पति बाजार में बाइक चोरों की तलाश में घूम रहे थे की अचानक उनकी निगाह एक युवक पर पड़ी जो एक व्यक्ति की जेब से मोबाइल चोरी कर रहा था,जिसे आरक्षक ने अपनी सूझ बूझ से आरोपी युवक का पीछा करते हुए उसके और साथियों तक पहुंच कर एक बड़े मोबाइल चोरों के गैंग को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है।  इस मामले में नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरिफ्तार किया है।सभी को थाना लेकर आया गया और इनके पास चोरी के तीन मोबाइल जप्त किया गया।जिसके बाद इनसे पूछताछ करने पर बताया की चांपा में किराये के मकान में रुककर आसपास के बड़े शहरों के भीड़भाड़ इलाके से मोबाइल व अन्य वैल्युएबल चीजों की चोरी करते थे।
ये चोर चोरी के मोबाइल को झारखण्ड साहेबगंज ले जाक खपाते थे।बड़ी सफाई से मोबाइल चोरी करके एक हाथ से दूसरे हाथ करते तत्काल मोबाइल को ठिकाने लगा देते थे।पुलिस ने इन चोरोंसे कड़ाई पूछताछ करने पर चांपा से 28 अन्य मोबाइल चोरी का बरामद किया गया,कुल 31 मोबाइल जप्त किया गया,जिसकी बाजार कीमत आठ लाख बताई जा रही है।आरोपी शेख मुल्कराज पिता शेख मकसूद 22 साल साहेबगंज झारखण्ड,शेख बादल पिता शेख सेमुल 22 साल मोतीजहार, तेलझरी, साहेबगंज, झारखण्ड,और एक नाबालिक को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया।वही एक मोबाइल जो गणेश चौक सब्जी मार्केट से चोरी किया था, उस पर थाना सिविल लाइन में fIR भी दर्ज़ किया गया है और सभी आरोपिओ के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments