यही बेहतरीन सोच एवम विचार लेकर जब वे बिलासुपुर शहर के पुलिस कप्तान बनकर अपनी इसी महत्वाकांक्षी विचार को लेकर आए। जगह जगह स्लोगन और नारे लिखवाए। अधिकारियों की बैठक भी ली।
नतीजा कुछ जगहों पर ही मिला बाकी जगहों के साहेब कार्यवाही करने से गुरेज करते रहे। ।
सरकंडा थाना क्षेत्र को ही ले लें तो अब तक यहां ndps act के कितने मामले निकले,? जुआ , सट्टा, कबाड़ से लेकर कई प्रकार के अवैध धंधे इसी थाना क्षेत्र में संचालित होते हैं। कप्तान साहेब एक बार इस क्षेत्र का मुवायना करवा लें तो वास्तविकता सामने आ जाएगी।
0 Comments