बिलासपुर 11 मार्च 2023।बिलासपुर तोरवा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग सीवरेज टंकी में गिर गया. जानकारी के मुताबिक ये घटना पुराना पावर हाउस की है।जहां बंधवापारा सतबहनिया मंदिर के पास रहने वाला आदित्य वैष्णव उम्र लगभग 17 वर्ष अपने मामा के घर घूमने आया था।इस दौरान वह सीवरेज की टंकी में गिर गया,फिलहाल लड़के आदित्य को निकाल लिया गया है। जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है और जिसका इलाज लाइफ केयर हॉस्पिटल में चल रहा था, आपको बता दे की इलाज के दौरान मासूम आदित्य वैष्णव की मौत हो गई है।
0 Comments