Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ACCU की बड़ी कार्यवाही चोरी की 11बाइक और आरोपित गिरफ्त में

बिलासपुर ।  ACCU  एवम तारबाहरहर थाना की संयुक्त कार्यवाही, चोर गिरफ्तार, 11 बाइक जप्त
बाइक चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र कुमार जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार पटेल के मार्गदर्शन में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कार्य किया जा रहा है ।

ज्ञात हो की accu प्रभारी धर्मेंद्र वैष्णव अपराध एवम नशे पर अंकुश लगाने में अत्यंत सक्रिय पुलिस अधिकारी है। वे शुरू से ही नशे के विरुद्ध कार्यक्रमों में सम्मिलित होते रहे हैं।

आरोपी इतियल, अनिल और संगम के द्वारा चोरी का बाइक को बहुत कम दाम में बिक्री करने के लिये ग्राहक की तलाश करने की सूचना पर ACCU की टीम और थाना तारबाहर पुलिस द्वारा आरोपियों के पास  से  4 पल्सर, 3 डीलक्स, 2 स्प्लेंडर, 1 एक्टिवा, 1 सीबीजी मोटर साइकल मिली। उक्त मोटर साइकल रखने के संबंध में आरोपियों को नोटिस दिया गया, तीनो आरोपियों ने कोई भी दस्तावेज नही होना लिखित में आवेदन दिया ।मोटरसाइकिल में CG 22, CG 11, CG10 RTO पासिंग हैं। 

उक्त मोटरसाइकिल की और जानकारी प्राप्त कर वास्तविक वाहन स्वामियों का पता किया जा रहा है। उपरोक्त बाइक को चोरी की संपत्ति होने की युक्तियुक्त संदेह पर आरोपियों के कब्जे से गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया और धारा सदर 41 (1-4) जाफौ/379 भादवि के अंतर्गत आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

Post a Comment

0 Comments